Helpline Number: - 9268000083
Crime Reformer Association
Towards a safer society
Mail Us : cra@post.com

About Crime Reformer Association(CRA)

Crime reformer association (CRA) is a pan-India non-government organization established in 2001. The objective of the organization is to check and fight the evils of the society for its betterment. The organization is registered under the Societies Registration Act of XXI, 1860 since February, 2008. We have a team of retd. IAS & IPS officers and also we have so many government retired officers, Industrialists & businessman are working for the organization free of cost for the welfare and growth of the country. In our organization, we have lots of members like school going or college going students. We fight against every crime which spoiling the lives of the country. Know More

#CRA Towards a safer society


We Help Many People.

Want to Become a CRA Member “Being in society every member has some responsibility towards society to make it a better, peaceful place. CRA is doing the same. So be a member and be a part of the movement.”

Advantages for CRA Member

The number of crime is spreading throughout Indian society on different levels. A lot of people face the evils of crime in one's life. Very few people take a stand against a crime and often turn in due to lack of proper support over a period of time. This only escalates the number of crime and never prevents it. We, in crime reformer association, want to provide a platform to people so that they will be able to lead others to give a proper direction to society.
  1. If you are handicapped after an accident, then CRA provides you a insurance of 1.25 lakhs.
  2. If you die during an accident, then CRA provides you an insurance of 2.5 lakhs.
  • 24 hours assistance on helpline number
  • Consultancy on all legal and administrative work
  • Support of numerous members and retired officials with 24 hours aid.
  • Direct and easy source to get knowledge and support for any legal problem.
  • Monthly meet with CRA team to listen problems and discussion.

EVENTS GLIMPSE

The Golden Star Awards 2018

The National President of CRA(Crime Reformer Association) Dr. Sandeep Kataria has been awarded in the field of Information Technology. This award given by famous actress and BJP MP Mrs. Kiran Kher in New Delhi.

Second Global Business Leadership 2018

The National President of CRA(Crime Reformer Association) Dr. Sandeep Kataria has been awarded in the field of excellent works in the society, given by Unified Waremaz and Business Line.

India Brand and Leadership award 2018

The National President of CRA(Crime Reformer Association)Dr. Sandeep Kataria has been awarded with India Brand and Leadership award 2018 by actress Ravina Tondon for Important role play in social work. She said that he played a critikal role in IT sector and social work. Dr. Sandeep Kataria said "He is always available for the society".

National icon award 2018

The National President of CRA(Crime Reformer Association) Dr. Sandeep Kataria has been awarded with National icon award 2018 by Actor Sunil Shetty for best IT Company A Raj Group managing director Dr.Sandeep Kataria.

paramount Millennium Award

The National President of CRA(Crime Reformer Association) Dr. Sandeep Kataria has been awarded with  Paramount Millennium Award.

Pratigya Social Impact Award

समाज के विभिन्न विभूतियों का हौंसला अफजाई करने में प्रयासरत इम्पेट नामक संस्था ने गत दिवस प्रदेश के दिल्ली रेडिसन ब्लू होटल में प्रतिज्ञा सोशल इम्पेक्ट अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सामाजिक संस्था क्राइम रिफॉर्मर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संदीप कटारिया को समाजसेवा में अनुकरणीय योगदान के लिए ‘‘प्रतिज्ञा सोशल इम्पेक्ट अवार्ड"(Pratigya Social Impact Award) से सम्मनित किया गया। यह पुरूस्कार फिल्म जगत की प्रसिद्ध अभिनेत्री दीया मिर्जा द्वारा प्रदान किया गया। जिसका आयोजन इम्पेक्ट की तरफ से किया गया। इम्पेक्ट एक मीडिया और प्रोडक्शन कंपनी हैं जो बॉलीवुड के साथ मिलकर इंडिया के अपने-अपने क्षेत्र में माहिर हस्तियों को चुनती हैं। इस उपलक्ष पर डॉ. संदीप कटारिया के साथ उनकी बेटी हर्शिता कटारिया भी थी। डा. कटारिया ने आयोजन में शामिल विभूतियों को आश्वस्त किया कि वह समाजसेवा में और अधिक ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के पुरूस्कार मिलने से समाजसेवा क्षेत्र में कार्यरत समाजसेवियों की हौंसला अफजाई भी होती हैं। अभिनेत्री दीया मिर्जा ने कहा कि वह प्रदेश के युवाओं से आशा रखती हैं कि वे अपने व्यस्त समय से समाजसेवा के लिए भी कुछ समय अवश्य निकालें साथ ही डॉ. कटारिया के गुड़गावं आने पर उनके अनेक साथियों ने उनको बधाई दी।

नेशनल एचीवर अवार

सामाजिक संस्था क्राइम रिफॉर्मर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संदीप कटारिया को समाज के प्रति उत्कृश्ट कार्य करने के लिए सामाजिक संस्था सहसा सोल्यूषन द्वारा नेषनल अचीवर अवार्ड 2019 से पुरूस्कृत किया गया है। संस्था के प्रवक्ता का कहना है कि डॉ. कटारिया को यह सम्मान नई दिल्ली में 19 दिसंबर 2019 को कंट्री इन साइट रेडिसन दिल्ली में सीमा क्षेत्र स्थित आयोजन स्थल में आयोजित कार्यक्रम में अभिनेत्री कृति सेनन द्वारा दिया गया है। आयोजकों ने डॉ. कटारिया के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वह समाज के कल्याण हेतू बेहतर प्रयास कर रहे हैं। अन्य युवाओं को भी उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। डॉ. कटारिया ने आष्वस्त किया कि वह समाज के कल्याण हेतू हमेषा कार्य करते रहेंगे। गौरतलब है कि पिछले माह ही डॉ. संदीप कटारिया को उनके सामाजिक कार्यों के लिए प्रसिद्ध अभिनेता अब्बास खान के द्वारा भी सम्मानित किया था। डॉ. कटारिया को राश्ट्रीय व अंतराश्ट्रीय पुरूस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है।व(पूर्व सैनिक), मनोज चैधरी, पी. एल. कटारिया, सुषील खन्ना, विजय कुमार भी शामिल हुए। डा. कटारिया ने कहा कि यह पुरूस्कार उनके उत्साह में बढ़ोतरी लाया है और आने वाले समय में भी ऐसे ही कार्यों से देश में सहयोग करेंगे।

Best Social Person of the Year

समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व का निर्वाह करते हुए व समाजसेवा में उत्कृश्ट प्रदर्षन करने वालों का हौसला अफजाई करने के लिए विभिन्न संस्थाए प्रयासरत है इसी क्रम में डॉन नामक एक प्रसिद्ध अन्तराष्ट्री संस्था ने गत दिवस बिजनेस समित एण्ड अवॉर्ड 2019 Business Summit & Award 2019 दुबई में 7 सितम्बर 2019 को सात सितारा होटल एटलानटिक्स प्लम में आयोजित किया गया। जिसमें भ्रष्ट्राचार के खिलाफ मुहिम चलाने वाले क्राइम रिफॉर्मर एसोसिएशन के राश्ट्रीय अध्यक्ष डा. संदीप कटारिया को समाज के प्रति उत्कृश्ट प्रदर्षन करने के लिए बेस्ट सोशल परसन आफ दी ईयर (Best Social Person of the Year) से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड प्रसिद्ध अभिनेत्री करिश्मा कपूर के द्वारा दिया गया। इस अवार्ड में डा. संदीप कटारिया के साथ उनके मित्र हरीष ट्रवेलर एजेन्ट भी थे। यह अवार्ड अबू धाबी के राजकुमार हाइनेस (Highness Sheikh Tahnoon Bin Saeed Bin Tahnoon Al Nahyan) के द्वारा दिया जाना था पर पिछले तीन दिन से वो बीमार थे जिस वजह से यह अवार्ड अभिनेत्री करिष्मा कपूर ने दिया। इस अवार्ड में श्री के. सी. त्यागी चीफ जनरल सेक्रेटरी एण्ड स्पोकपरसन आॅफ जेडीयू, श्री मनसुख एल. मनडाविया मंंत्री केमिकल एण्ड फरटिलाइजर, श्री सुधीर मितल एमडी जीपी ग्लोबल दुबई, श्री पंकज जैन एमडी कडब्यू ग्रुप, श्री बादल योगनिक एमडी कुषमेन एण्ड वर्कफिल्ड, श्री गगन रणदेव नेषनल डॉक्टर कोलीइयरस, श्री अजित शुक्ला पूर्व अध्यक्ष बीसीसीआई, श्री विपुल गिरी एमडी एससीसी बिल्डरस, डा. अनन्ता रघुवंषी सीनियर डायरेक्टर डीएएमएसी प्रोपर्टीस आदि के गणमान्य हस्तियां सम्मिलित थे। करिष्मा कपूर के द्वारा डा. संदीप कटारिया के द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों की सराहना की साथ ही डा. संदीप कटारिया ने कहा कि भविश्य में भी हमेषा समाज के प्रति निस्वार्थ भाव से काम करते रहूंगा। अभिनेत्री करिष्मा कपूर ने कहा कि इस प्रकार के पुरूस्कार मिलने से समाजसेवा क्षेत्र में कार्यरत समाजसेवियों की हौंसला अफजाई भी होती हैं। इस कार्यक्रम में कई अन्य लोगों को भी समाजसेवा के लिए पुरूस्कृत किया गया। डा. संदीप कटारिया के गुड़गांव आने पर उनका भव्य स्वागत किया गया।

PRIDE OF THE NATION AWARD

सामाजिक संस्था क्राइम रिफॉर्मर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संदीप कटारिया को समाजसेवा में अनुकरणीय योगदान के लिए पराइड ऑफ़ दी नेशन अवार्ड (Pride of the Nation Award) से नवाजा गया। यह अवार्ड वीटअरनस इंडिया (Veterans India) जो भी भारतीय सेनानियों के लिए स्वतंत्र संगठन ने दिया। यह पूरे भारतवर्श में जवानों के लिए कार्यरत है। जो हर साल पूरे भारत में से केवल दस हस्तियों को चयनित करते हैं। डा. संदीप कटारिया ने अपने आप को इस पुरूस्कार के लिए चयनित करने पर इस संगठन का आभार प्रकट किया। डा. संदीप कटारिया हरियाणा गुड़गांव के निवासी है। यह कार्यक्रम दिल्ली कैन्ट के डी जी ओडीटोरियम में आज सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह थे और उनके साथ जर्नल रिटायरयर्ड जी. डी. बक्सी, जे.एन. यू. वाईस चांसलर श्री जगदीष कुमार, सांसद श्रीमति मीनाक्षी लेखी, हरियाणा सांसद श्री वषिश्ठ जी, श्री सुरेष चव्हाणके जैसी प्रसिद्ध हस्तियां सम्मिलित थी। इस कार्यक्रम में कुछ स्कूली बच्चों ने भी अपनी कला का प्रदर्षन किया और एनसीसी के बच्चों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाया। इस कार्यक्रम में डा. संदीप कटारिया का उत्साह बढ़ाने के लिए धर्मबीर कटारिया(पूर्व पार्शद), बी. एस यादार्यों के लिए प्रसिद्ध अभिनेता अब्बास खान के द्वारा भी सम्मानित किया था। डॉ. कटारिया को राश्ट्रीय व अंतराश्ट्रीय पुरूस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है।

Our Compliments

Bhupinder Singh Hooda (Chief Minister of Haryana & Chandigarh)

View Certificate

Salman Khurshid (Minister of State for Corporate & Minority Affaris Govt. fo India)

View Certificate

Prem Kumar Dhumal Prem Kumar Dhumal(Chief Minister of Himachal Pardesh)

View Certificate

Dr. Ramesh Pokhriyal 'Nisank' Dr. Ramesh Pokhriyal 'Nisank'(Chief Minister of Uttrakhand)

View Certificate

Ashwin Kumar (Editor of "Punjab Kesari")

View Certificate

Naveen Jindal (Member of Parliament, Lok Shabha)

View Certificate

Pt. Shiv Charan Lal Sharma (MInister of State Revnue, Haryana)

View Certificate

Jagannath Paharia (Governer of Haryana)

View Certificate

Gulam Nabi Azad (Minister of Health & Family Welfare Govt. of India)

View Certificate

S. M. Krishna (Minister of External Affairs, India)

View Certificate

Bhupinder Singh Hooda (Chief Minister of Haryana & Chandigarh)

View Certificate

Om Prakash Jain (Transport & Tourism Minister of Haryana & Chandigarh)

View Certificate

Mallikarjun Kharge (Minister of Labour & Employment of India)

View Certificate

Jaideep Sarkar Jaideep Sarkar

View Certificate

24 hours assistance on Helpline Number: - 9268000083