Helpline Number: - 9268000083
Crime Reformer Association
Towards a safer society
Mail Us : cra@post.com

Latest News

भ्रष्टाचार देश के विकास और संसाधनों के उचित बंटवारे में है एक बड़ी बाधा: डॉ.कटारिया

अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस की स्थापना 31 अक्टूबर 2003 को संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रस्ताव पारित करने के बाद की गई थी वर्तमान में विश्व का कोई देश व भ्रष्टाचार से अछूता नहीं है भ्रष्टाचार का स्वरूप राजनीतिक सामाजिक और आर्थिक हो सकता है उक्तवाद सामाजिक संस्था क्राइम रिफॉर्मर संगठन के अध्यक्ष डॉ संदीप कटारिया ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध आमजन को जागरुक करते हुए कहीं उन्होंने कहा कि यह दिवस प्रतिवर्ष पूरे विश्व में 9 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है इसका उद्देश्य भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूकता फैलाना है भ्रष्टाचार देश को को खुला कर रख देता है उन्होंने आमजन को जागरुक करते हुए कहां की हाल ही में ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल द्वारा एक सर्वेक्षण किया गया उसे सर्वेक्षण के मुताबिक एशिया के 74% लोगों का मानना हैकी सरकारी भ्रष्टाचार उनके देश को परेशान करने वाली सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है इस सर्वेक्षण में 17 देश में 20000 उत्तरदाता शामिल थे कटारिया जी का कहना है कि भ्रष्टाचार किसी भी देश के विकास और संसाधनों के उचित बंटवारे में एक बड़ी बाधा है इसलिए किसी भी देश के सर्वांगीण विकास और संसाधनों का उत्तम उपयोग के लिए भ्रष्टाचार को समाप्त करना बेहद जरूरी है यह कार्य सरकार अकेले नहीं कर सकती आमजन के सामूहिक प्रयासों से ही भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सकता है उनका कहना है की रिश्वत न दे और ना ही ले तभी भ्रष्टाचारी का समूह तो नष्ट किया नहीं जा सकता लेकिन कम अवश्य किया जा सकता है भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन जिला प्रशासन व सामाजिक संस्थाओं को भी करना चाहिए।


अंग्रेजों के माफी मांगने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था राजा नाहर सिंह ने

गुड़गांव: 9 जनवरी का देश के महान स्वतंत्रता सेनानी महाराजा नाहर सिंह के बलिदान दिवस पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया वक्ताओं के ने महाराज नाहर सिंह से जुड़े संस्मरण भी लोगों को सुनाएं और आग्रह किया कि महाराजा नाहर सिंह द्वारा सिखाए गए मार्ग पर चले ताकि देश व समाज का भला हो सके भ्रष्टाचार उन्मूलन में जूटी रहा सामाजिक संस्था क्राइम रिफॉर्मर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संदीप कटारिया ने महाराज नाहर सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया| वर्ष 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी राजा नाहर सिंह का जन्म 6 अप्रैल 1821 को बल्लभगढ़ रियासत में हुआ था बड़े रियासत को बखूबी संभालते हुए तत्कालीन ब्रिटिश सरकार के जुल्मों और मनमानी नीतियों के विरुद्ध स्वतंत्रता संग्राम में अग्रिम भूमिका अदा की थी |उनके खून में स्वदेशी स्वराज स्वाभिमान की भावना कूट-कूट कर भरी थी बहादुर शाह जफर को दिल्ली की सत्ता दिलाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी बहादुर शाह जफर के साथ मजबूती से अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ते हुए अंग्रेजी सी को जब हर दिखाई देने लगी तो अंग्रेजों ने युद्ध रुककर संधि का प्रतीक सफेद झंडा ला हरा दिया था |

डॉ संदीप कटारिया को पश्चिम उत्तर प्रदेश का एमएसएमईपीसीआई अध्यक्ष क्या नियुक्त

गुड़गांव 25: अक्टूबर केंद्र व प्रदेश सरकारी सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) श्रेणी के उद्योग को विकसित कर उन्हें हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रयास रत हैं ताकि इन उद्योगों में युवा वर्ग भी शामिल होकर देश-विदेश के विकास में अपना योगदान दे सकें| इसी क्रम में सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम एमएसएमई के अखिल भारतीय डिप्टी चेयरमैन नजीर अंसारी ने पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र के लिए पीसीआई अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी है इसकी जिम्मेदारी गुरुग्राम की भ्रष्टाचार उन्मूलन में जुटी क्राइम रिफॉर्मर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संदीप कटारिया को दी है और उनसे आग्रह किया गया है | कि वह अपने सहयोगी के साथ तालमेल बिठाकर लघु उद्योगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करें और संबंधित विभागों को इससे अवगत कारण ताकि लघु उद्योगों की समस्याओं का समाधान हो सके और वह देश-विदेश के विकास में अपना योगदान देकर युवाओं को स्वावलंबिक भी बना सके डॉक्टर कटारिया पिछले कई दशकों से जहां भ्रष्टाचार उन्मूलन में जुटे हुए हैं वही समाज सेवा से भी कहीं-कहीं पीछे नहीं रहे‌ कोरोना कल व अन्य प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों के सहयोग में उनका बड़ा योगदान रहा है |

राजस्थान भरतपुर के थे हिंदू जाट शासक : डॉक्टर संदीप कटारिया

गुरुग्राम: देश में अंग्रेजी साम्राज्य स्थापित होने से पूर्व भी भारत में आए मुगलों से देश को बचाने के लिए तत्कालीन कई राजाओं व महाराजाओं ने बड़ा संघर्ष किया था इन्हीं में से राजस्थान के जिले भरतपुर के महाराजा सूरजमल भी एक रहे वह हिंदू जाट शासक थे उनका जन्म 13 फरवरी 1707 को हुआ था उनका शासन दिल्ली ,उत्तर प्रदेश, के आगरा, अलीगढ़, बुलंदशहर ,गाजियाबाद ,फिरोजाबाद ,इटावा, हाथरस, एटा, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, जिले राजस्थान के भरतपुर, धौलपुर, अलवर ,जिले हरियाणा का गुरुग्राम ,रोहतक, झज्जर, फरीदाबाद, रेवाड़ी ,मेवात ,जिलों के अंतर्गत था राजा सूरजमल में राजममर्मज्ञता कल सुखद संगम सुशोभित था | मेल मिला और शहर अस्तित्व तथा समावेशी सोच को आत्मसात करने वाली भारतीयता के वे सच्चेप्रतीक थे कल सुखद संगम सुशोभित था मेल मिला और शहर अस्तित्व तथा समावेशी सोच को आत्मसात करने वाली भारतीयता के वे सच्चे प्रतीक थे कि कल सुखद संगम सुशोभित था मेल मिला और शहर अस्तित्व तथा समावेशी सोच को आत्मसात करने वाली भारतीयता के वे सच्चे प्रतीक थे| उक्त उधर भ्रष्टाचार उन्मूलन में जुटी क्राइम फार्मर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संदीप कटारिया ने उनकी जयंती पर उन्हें याद करते हुए व्यक्त किया सूरजमल के नेतृत्व में जाटों ने आगरा नगर की रक्षा करने वाली मुगल सी पर अधिकार कर लिया सन 1733 में भरतपुर नगर की नींव डाली राजधानी बनाने के लिए किले का निर्माण भी शुरू किया गया यह किला लोहगढ़ किला के नाम से जाना जाता है यह देश का एकमात्र किला है जो विभिन्न आक्रमणों के बावजूद हमेशा अजय वा अभेद रहा मुगलों मैराथन व राजपूत से गठबंधन का शिकार हुए बिना ही सूरजमल ने अपनी भाग संस्थापित की घनघोर संकटों की स्थितियों में भी राजनीतिक तथा सैनिक दृष्टि से पंतप्रदांत होने से वह बचते रहे नवजात जाट राज्य की रक्षा करने और उसे सुवासित बनाए रखने के लिए उसने साहस तथा सोच पूछ का परिचय दिया था उन्होंने जयपुर के महाराज जय सिंह से भी दोस्ती बना ली थी मैराथन से भी उन्हें युद्ध करना पड़ा था लेकिन बाद में संधि हो गई मैराथन के पतन के बाद महाराजा सूरजमल ने गाजियाबाद रोहतक झज्जर के इलाके भी जीते 1763 में फारुख नगर पर भी कब्जा किया वीरों की सेज युद्ध भूमि ही है 25 दिसंबर 1763 को भी वीरगति को प्राप्त हो गए थे जाट शासको में महाराज सूरजमल सबसे अधिक वीर साबित हुए थे देशवासियों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके दिखाएं रास्ते पर चलकर ही देश व समाज का भला संभव है |

समाज सेवा के छेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर

गुरुग्राम ncr हरियाणा ब्यूरो सामाजिक कार्यों में जुटे हुआ जरुरतमंद की सहायता करने में कई संस्थान जुटी हैं जो समय समय पर जरुरतमंद लोगों वाह उनके परिवारों की सहायता करते रहें | हैं इसी क्रम में क्राइम रिफॉर्मर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संदीप कटारिया भी समाज के जरूरतमंद लोगों की सहायता करने में पिछले कई दशकों से अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं उनके सामाजिक कार्यों को ध्यान में रखते हुए सामाजिक संस्था विश्व रतन के से संस्थापक हर्षित वाजपेई ने उन्हें कार्यक्रम में विश्व रतन सम्मान से सम्मानित किया है संस्था के डॉक्टर संदीप कटारिया सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी को भी उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और समाज के हर वर्ग की सहायता करते हुए उन्हें पूरा सहयोग करना चाहिए ताकि वह देश के विकास में अपना योगदान दे सके समाज सेवक एसके गुप्ता ने डॉक्टर कटारिया से आग्रह किया कि वह भ्रष्टाचार उन्मूलन के साथ-साथ देश के युवाओं को भी नहीं रहा दिखाएं डॉक्टर कटारिया का कहना है कि इस सम्मान को मिलने पर उनमें और अधिक ऊर्जा का संचार हुआ है और वह इसी ऊर्जा के साथ और अधिक सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देंगे उन्होंने युवाओं से भी आग्रह किया है कि वह देश के विकास में अपना योगदान दें ताकि देश विश्व में अपना समुचित स्थान बना सके |

डॉक्टर कटारिया को नवाजा गया विश्वरत्न सम्मान से

गुड़गांव 12 अप्रैल सामाजिक कार्यों में झूठे व जरूरतमंदों की सहायता करने में कई संस्थाएं जुटी हुई है जो समय-समय पर समाज की जरूरतमंद लोगों वह उनके परिवार को सहायता करते रहते है | इसी क्रम में क्राइम रिफॉर्मर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संदीप कटारिया भी समाज के जरूरतमंद लोगों की सहायता करने में पिछली कई दशकों से अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं | उनके सामाजिक कार्यों को ध्यान में रखते हुए सामाजिक संस्था विश्व रतन के सह संस्थापक सहित हर्षित वाजपेई ने उन्हें एक कार्यक्रम में विश्व रतन सम्मान से सम्मानित किया है संस्था के डॉक्टर कटारिया के सामाजिक कार्यों की सरहाना करते हुए कहा कि अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी भी उसे उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और समाज के हर वर्ग की सहायता करते हुए उन्हें पूरा सहयोग करना चाहिए ताकि वे देश का विकास में अपना योगदान दे सकें समाज से भी एसके गुप्ता ने डॉक्टर कटारिया से आग्रह किया है कि वह भ्रष्टाचार उन्मूलन के साथ-साथ देश के युवाओं को भी नई राह दिखाएं |

श्रमिकों की समस्याओं को लेकर बैठक का हुआ आयोजन

श्रमिकों की समस्याओं को लेकर कई श्रमिक संगठन प्रयास रत हैं साइबर सिटी के अलावा निकटतम उत्तर प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड आदि प्रदेशों में कार्यरत संस्थान श्रमिकों की समस्याओं का समाधान करने में जुटे हैं समाज सेवा क्षेत्र में जुटे गुरुग्राम के डॉक्टर संदीप कटारिया ने भारतीय जनता मजदूर सेल {बीजेएमसी} का गठन कर श्रमिकों की समस्याओं का समाधान करने का बीड़ा उठाया है | इसी क्रम में बीजेएमसी की राज्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश के 13 विधानसभाओं के अध्यक्ष भी शामिल हुए बैठक में संस्था के अरनव चटर्जी मोहन अंसारी राजू अयंगर सुभाष आदि शामिल हुए डॉक्टर संदीप कटारिया ने श्रमिकों की लंबित पड़ी समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रशासन उनकी लंबित पड़ी मांगों पर कोई विचार नहीं कर रहा है| उनके श्रमिकों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैउन्होंने कहा कि इस संबंध में शीघ्र ही संस्था का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के मुख्यमंत्री व श्रम मंत्री के साथ बैठक कर समस्याओं का समाधान कराया जाएगा डॉक्टर संदीप कटारिया पिछले कई वर्षों से जहां भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए सामाजिक संगठन का क्राइम रिफॉर्मर संगठन के माध्यम से आवाज उठाते रहे हैं वहीं विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्य कर आमजन का सहयोग करते रहे हैं उनकी समाज सेवा को देखते हुए विभिन्न प्रतिष्ठानों ने उन्हें कई सामानों से सम्मानित किया है बैठक में राजू ,सुनील कुमार, राजीव शाही, वैशाली तोमर , कांता आदि भी शामिल रहे |

अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए सरकार करे और अधिक - डॉ कटारिया

क्राईम रिफाॅर्मर एसोसिएषन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. संदीप कटारिया जी ने कहा कि भारत के जितने भी अरब पती है वह सभी विदेष जाने की तैयारी मे लगे हुए है। भारत के सभी पेट्रोल पंप धीरे-धीरे करके खली होते चले जा रहे है। सरकार के पास अभी तक ऐसा कोई भी प्लान नही जिससे वह  भारत कि अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर ला सके। मोदी सरकार ने तेल की किमतो को कम करने के लिए केंद्र ने भले ही एक्साइज डूयटी घटा दी हो लेकिन अब राजस्थान मे दो तेल कि कंपनियो एचपीसीएल/हिंदूस्तान पेट्रोलियम काॅरपोरेषन लिमिटेड और बीपीसीएल भारत पेट्रोलियम काॅरपोरेषन लिमिटेड ने घाटा कम करने के लिए तेल की राषनिंग षुरु कर दी है। दोनो कंपनियो के सेल्स षुरु कर दी है। दोनो कंपनियो के सेल्स आॅफिसर पेट्रोल पंप संचालको को खुले निर्देष दे रहे है कि वर्किग आवर्स 8 घंटे ही रखे यानी सुबह 9 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक हो। डाॅ. साहब ने बताया की यह तेल कि किल्लत कि षुरुआत राजस्थान से हो रही है। और सरकार के पास इसके को रोकने का कोई ओर तरीका नही है तो कंही यह तेल कि कमी धीरे-धीरे पूरे भारत मे ना फैल जाए। विदेष जाने वाले लोगो कि करीब 8 हजार तक की है। और उनका भारत छोडने की वजह यह है की भारत मे जो टैक्स है लगातर बढते चले जा रहा है। उनसे भी वह चिंतित है। और वह चाहते है कि देष के अंदर माहौल बेहतर होने चाहिए जबकि वह प्रतिकुल है इसलिए वह देष छोड कर भाग रहे है। सरकार का कहना है की हम भारत को मैक इन इडिया बनाएगे लेकीन लब तक भारत मे बाहर के लोग निवेष नही करेगे तो भारत मैक इन इडिया कैसे बनेगा। इकाॅनोमी कि रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 मे चिन के बाद भारत ऐसा देष है जहां के धनी लोग देष छोड कर बाहर निवेष करने मे लगे हुए है। रिपोर्ट के मुताबिक 2019 मे सात हजार धनी लोग भारत को छोडकर जा चुके है। और पिछले 5 सालो मे 30 हजार से 35 हजार से लोग भारत छोडकर जा चुके है।

बढ़ते अपराधो को रोकने के लिए क्राईम रिफार्मर एसोसिएशन ने पुलिस प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

आज दिनाक 30 अगस्त को गाजियाबाद जिला की अध्यक्ष श्रीमती दीपशिखा माहेश्वरी के नर्तत्व मे क्रॉसिंग रिपब्लिक के पुलिस स्टेशन के प्रभारी श्री उमेश नैथानी जी को क्रॉसिंग मे फैल रहे अपराध के खिलाफ मदद करने के लिए और अपराधियों पर कडी कार्यवाही के लिए ग्यापन दिया इस उपलक्ष्य मे श्री किशोर डटवानी जी, उपाध्यक्ष श्री मति पुष्पा पांडे, अंजू जी, संजू यादव जी, व रवि गुप्ता गीता जी भी शामिल थे। क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने के प्रभारी से भरोसा लिया गया की क्रॉसिंग रिपब्लिक में होने वाली अपराधिक गतिविधियों पर कार्यवाही को कड़ाई से लिया जाएगा तथा बढ़ती हुई गतिविधियों पर आपके द्वारा संज्ञान लिया जाएगा। प्रभारी ने दीपशिखा जी को बधाई दी की सीआरए की कार्यशैली स्राहिनीय हैं जो निस्वार्थ समाज की बुराइओ को दूर करने मे प्रयत्न शील हैं। और समय समय पर पुलिस ओर प्रशासन के साथ खड़ी रहती है।

डा. संदीप कटारिया को नवाजा गया ब्रैंड आईकान अवार्ड से

कल दिनांक 30 जुलाई 2023 को क्राईम रिफाॅर्मर एसोसिएषन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. संदीप कटारिया जी ब्रैंड आईकाॅन अवार्ड से नवाजा गया। यह कार्यक्रम दिल्ली द्धारका मे स्थित 5 सितारा होटल प्ज्ब् में आयोजीत किया गया था। जिसके मुख्य अतिथि प्रसिद्ध अभिनेता सोहेल खान जी थे। सोहेल खान एक भारतीय अभिनेता निर्देषक और निर्माता भी है। ब्रैंड आईकाॅन अवार्ड एमिनेंट रिसर्च कि तरफ से आयोजीत किया गया था। आयोजको ने डाॅ कटारिया जी के प्रयासो कि सरहाना करते हुए कहा कि यह समाज के कल्याण हेतु बेहतर प्रयास कर रहे है। और अन्य लोगो को भी इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम मे डाॅ. साहब के साथ उनके पुत्र सार्थक कटारिया और रवि दहिया मौजूद थे। डाॅ. साहब ने सबका धन्यवाद किया और इसी तरह लोगो कि मदद करते रहने का अष्वासन दिलाया। 

डा. संदीप कटारिया को नवाजा गया एक्सीलेंस अवार्ड से

क्राईम रिफाॅर्मर एसोसिएषन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. संदीप कटारिया को समाज सेवा मे अनुकरणीय योगदान के लिए दैनिक जागरण की तरफ से एक्सलेंस अवार्ड से नवाजा गया। इस समारोह का आयोजन मेरठ मे 26 जुलाई 2023 को  भ्लचमद भ्वजमस मे किया गया था। यह अवार्ड डाॅ साहब को माननीय राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल मलिक जी के द्धारा दिया गया। यह वन पर्यावरण प्राणी उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभग से है।  उन्होने डाॅ. साहब कि सरहाना करते हुए कहा कि इनको देखकर हमारे देष के नागरिको मे और उत्साह और जोष आएगा और ऐसे ही आगे भी कार्य करते रहने के लिए कहा। डाॅ. साहब ने सबका धन्यवाद किया और कहा कि इस कार्यक्रम मे डाॅ संदीप कटारिया जी के साथ क्राईम रिफाॅर्मर एसोसिएषन के प्रदेष उपाध्यक्ष किषोर दतवानी, रवि दहिया, रिंकु सिंह, अषोक गुप्ता भी मौजुद थे। आपको बता दे कि डाॅ. साहब को पहले भी राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर 200 से ज्यदा पुरस्कारो से सम्मानित किया जा चुका है। 

डॉ संदीप कटारिया को नवाजा गया नेशनल एचीर्वस अवार्ड से

क्राईम रिफाॅर्मर एसोसिएषन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. संदीप कटारिया को समाज के प्रति उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रसिद्ध सोषल पाॅइंट फाउडेषन द्धारा नेषनल एचीर्वस अवार्ड से नवाजा गया। यह कार्यक्रम मध्यप्रदेष मे आयोजित किया गया था। डाॅ. संदीप कटारिया जी अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण नही पहूंच पाए जिसके कारण उन्हे यह पुरस्कार डाक के द्धारा पहुंचाया गया। सोषल पाॅइंट के अध्यक्ष अमित जी ने डाॅ. साहब के कार्यो कि सरहाना करते हुए कहा कि वह समाज के कल्याण हेतू बेहतर प्रयास कर रहे हैं। अन्य युवाओं को भी उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। और आपको बता दे कि डाॅ. साहब को सिर्फ भारत मे ही नही बल्की पूरे एषिया मे लगभग 200 पदक हासिल कर चुके है। और यह बहूत ही गर्व की बात है। डाॅ. साहब ने सबका आभार व्यक्त किया और इसी तरह से आगे कार्य करते रहने का सबको आष्वस्त दिलाया। 

अधिवक्ता संजय व शुभलता को नियुक्त किया सी.आर.ए का कानूनी सलाहकार

आज दिनांक 26 मई को क्राईम रिफाॅर्मर एसोसिएषन के द्वारा एडवोकेट संजय कुमार जी और षुभलता जी को गाजियाबाद से सी.आर.ए के कानूनी सलाहकार के पद पर नियुक्त किया गया। इस उपलक्ष्य पर  क्राईम रिफाॅर्मर एसोसिएषन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. संदीप कटारिया जी भी मौजूद थे। उतर प्रदेष के प्रदेषउपाध्यक्ष किषोर दतवानी जी ने षुभलता जी और संजय कुमार जी को नियुक्ति पत्र देकर षपथ दिलाई। एडवोकेट संजय कुमार और षुभलता जी ने डाॅ संदीप कटारिया जी का आभार प्रकट किया और कहा कि हम क्राईम रिफाॅर्मर एसोसिएषन द्वारा चलाई गई अपराध के खिलाफ मुहिम मे अपना पूरा-पूरा सहयोग देंगे। आपको बता दे कि षुभलता जी वकालत के साथ-साथ समाज सेवा मे भी सक्रिय है। उन्होने संगठन को विष्वास दिलाए की मैं हमेषा संगठन के हित मे कार्य करती रहूंगी। और संगठन को मजबूत बनाने हेतू जो भी करना पड़े करुंगी। संजय कुमार जी संगठन के कार्यो के प्रति निष्ठा दिखाते हुए कहा कि वह समाज को अपराध मुक्त बनाने सदेव प्रयासरत रहेंगे। इस मौके पर डाॅ साहब के साथ रवि दहिया, अनांद गुप्ता, षिवानंद गौतम, भी मौजूद थे।  

पूर्व की नोटबंदी की भांति देशवासियों को विषम परिस्थितियों का न करना पड़े सामना, सरकार करे सुनिश्चित : डॉ संदीप कटारिया

क्राईम रिफाॅर्मर एसोसिएषन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. संदीप कटारिया जी ने कहा कि मोदी सरकार ने एक बार फिर से नोटबंदी का एलान कर दिया है। पहले 500 व 1000 के नोटो पर प्रतिबंध लगाया गया था अब 2000 के नोटो पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। भारत पहली ऐसी कंरसी है जो इतने कम समय में ही बंद होने जा रही है। 2 हजार के नोटो पर प्रतिंबध तो लगाया जा रहा है पंरतु आप 30 सिंतबर तक बैंक मे जाकर अपने 2000 के नोटो को बदल सकते है परंतु उसमे भी आप एक बार मे केवल 10 नोट ही बदल सकते है अर्थात 20 हजार तक ही आप नोट बदल सकते है। साडे छह साल पहले जब नोटबंदी हुई थी तो उस समय सरकार ने ब्लेक मनी का जिक्र किया था और नकली नोटो को पकड़ने के लिए नोट बंदी की गई थी और अब जब त्ठप् ने एक बार फिर से साडे छह साल बाद जो नोट बंदी का एलान किया उसमे उनकी अपनी रिपोर्ट बताती है की एकलाख करोड से ज्यादा 2 हजार के नोट सरक्यूलेषन से गायब है। 

सामाजिक योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचे, सरकार करे यह सुनिश्चित : डॉ संदीप कटारिया

क्राईम रिफाॅर्मर एसोसिएषन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. संदीप कटारिया जी ने कहा कि जब 2014 मे मोदी सरकार आई थी। तब उन्होने भारत को डेवलपमेंट की और ले जाने के लिए कई सारी बात कही थी और 2019 के आते-आते उसका मुखोटा भी उतर गया। और 2019 मे राष्ट्रवाद या राष्ट्रीय सुरक्षा की जो योजना थी वो भी 2023 तक आते-आते समाप्त हो गई। 2014 मे मोदी सरकार ने सबसे पहली योजना बनाई सासंद ग्राम योजना और उससे भी पहले बनाई थी गंगा की सफाई इन योजना को अगर देखा जाए तो मोदी सरकार की सांसद ग्राम योजना मे उन्होने सिर्फ 22 सांसद ही नजर आएगें और जितने भी सांसद ने जिन गांव को गोद लिया उसकी पूरी प्रक्रीया 2.019 मे ही समाप्त हो गई थी। बिजेपी ने स्वच्छ भारत योजना भी चलाई लेकीन इन सभी योजनाओ का परिणाम क्या निकला यह सबसे बडा सवाल है। डाॅ. साहब ने कहा कि बिजेपी सरकार ने कई सारी योजना बनाई उन सभी योजनाओ का परिणाम सौ मे से सिर्फ 10 प्रतिषत ही हुआ होगा। चाहे वो प्रधान मंत्री आवास योजना हो चाहे वो भारत को ैापससे कमअमसवचउमदज की ओर ले जाना हो किसी का भी कोई परिणाम देखने को नही मिला है। पूरानी योजनाओ का नाम बदलकर उन्हे वापस लाकर भी सरकार उस पर कोई कार्य नही कर पाई है। मुफ्त सिलाई मषीन येाजना जो महिलाओ को जो आगे बढाने के लिए बनाई थी उसमे भी सरकार माईनस मे चल रही है क्योकि जो लोग इस पर कार्य कर भी रहे थे वो भी कोविड के बाद से और लाॅकडाउन और उससे पहले नोट बंदी की परिस्थिती और उसके बाद जी.एस.टी इन सभी ने इनके हाथ से वह जो भी कर रहे थे वो भी छीन लिया गया। 

डॉ संदीप कटारिया को नवाजा गया अचिवर्स ब्रांड आईकान अवार्ड से

दिनांक 26 मार्च 2023 को क्राईम रिफाॅर्मर एसोसिएषन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. संदीप कटारिया जी को अचिवर्स ब्रेंड आइकाॅन अवार्ड से नवाजा गया। कार्यक्रम कि षुरुआत द्धीप प्रज्वलित करके कि गई। कार्यक्रम कि चिफ गेस्ट मषुहर अभिनेत्री पधमनी कोल्हापूरे जी थी। इस कार्यक्रम के आयोजक Eminent Reserch Brand IQ  के द्वारा किया गया था। यह कार्यक्रम 26 मार्च को महाराष्ट्र मे हुआ था। यह अवार्ड डाॅ. साहब को मषुहर अभिनेत्री पधमनी कोल्हापूरे जी के द्वारा दिया गया। और उन्होने डाॅ. साहब के कार्यो की सरहाना करते हुए कहा कि डाॅ. साहब पिछले 22 साल से समाज सेवा मे अपना योगदान दे रहे है। और सभी जरुरत मंदो की मदद बिना किसी भेदभाव और निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे है। 

मरीजों के हितों का हर चिकित्सक को रखना चाहिए ध्यान - डॉ संदीप कटारिया

क्राईम रिफाॅर्मर एसोसिएषन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. संदीप कटारिया जी आज दिनांक 7 फरवरी 2023 को डाॅ. बिष्वस्वरुप से मिले देष मे फाॅर्मसिे और मेडिकल को लेकर जो स्कैप चल रहा है इस गंभीर मुधे पर चर्चा करने के लिए मिले और डाॅ. साहब से मिलकर उन्हे बहुत ही अच्छा लगा क्योकि अभी ऐसा दौर चल रहा जहां कोई किसी के बारे मे नही सोचता ऐसे मे डाॅ. संदीप कटारिया जी पुरे देष के बारे मे सोच रहे यह सुनकर उन्हे बहुत ही अच्छा लगा। डाॅ. बिष्वरुप दिल्ली के हिमंस हाॅस्पिटल के एक जाने माने डाॅक्टर है। जो कि एक डाॅक्टर होने के नाते लोगो को स्वस्थ रहने कि अच्छी टिपस भी दिआ करते है जिसे उनका स्वास्थय अच्छा रहे। और इसके अलावा वह उनकी डाईट के बारे मे भी बताते रहते है और इनका सोषल मिडिया पर भी सभी लोग जानते है इनका खूद का चेनल भी है जिससे के द्ववारा वह लोगो को स्वस्थ रहने वह उनकी डाईट से रिलटिड टिपस देते रहते है। आज डाॅ. संदीप कटारिया जी से मिलकर उन्हे बहुत अच्छा लगा। 

अमेरिका की हिडनबगृ कंपनी की रिपोर्ट पर उपजे हालातो पर सरकार को भी रखनी चाहिए नजर - डॉ संदीप कटारिया

क्राईम रिफाॅर्मर एसोसिएषन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. संदीप कटारिया जी ने कहा कि भारत के रहिस षख्स गौतम अडनी और दूनिया मे तिसरे नम्बर पर आने वाले  षख्स जो अब दूनिया के रहिस षख्स से खिसकर सिधा 7 वे नम्बर पर आ गए और उनके षेयरो का जो मुल्यांकन और वेल्यूषन होता चला गए उसी से उनके नेटवर्क बढते चले गए। और इस षेयर बाजार के बढते नेटवर्क को लेकर और वेल्यूषन को लेकर अमेरिका कि रिसर्च कंपनी ने सवाल उठाया कि अगर अडानी अपनी पुख्ता ज़मीन को सही मानते है और मेहनत से उन्होने खडी की है तो फिर तुंरत कार्यवाही की दिषा मे क्यो नही बढ रहे। 24 घंटे से ज्यादा वक्त उन्होने ले लिया सिर्फ यही कहने के लिए हम कानूनी कार्यवाही करेंगे। उनके जवाब के बाद उनके पास तुंरत रिपलाए आया की आप तुंरत कानूनी कार्यवाही कीजीए क्योकी कानून के दायरे मे आंएगे तो आपको सारे दस्तावेज दिखाने होंगे। और हम अमेरिका मे है आप अमेरिका का दरवाजा खटखटा सकते है। डाॅ. साहब ने बताया की अडानी जी को सिर्फ काॅरपाॅरेट के नजरिए से मत देखिए भारत की सता मे सबसे लोकप्रिय और सर्वोप्रिय षख्स भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी करीबी को देखिए। और उसके बाद सवाल यह आता है की बिते 48 घंटो मे जब षेयर बजार मे 11 लाख करोड चूना लग गया और अबानी की कंपनीयो को 4लाख करोड का चूना लग गया। और इस देष मे षेयर बजार मे आम लोगो का भी पैसा लगा हुआ है। और इस देष के भीतर में ऐसा कोई अछूता, अजुबा क्षेत्र नही है जिससे कह सके की अडानी इस क्षेत्र से जुडे हुए नही हैं।  

क्राइम रिफॉर्मर एसोसिएशन ने भी मनाई नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती

गुरुग्राम ! आज दिनांक 23 जनवरी 2023 को नेताजी  सुभाष चंद्र बोस की 126 वे जन्म दिवस पर क्राईम रिफाॅर्मर एसोसिएषन की तरफ से माता रोड सी.आर.पी.एफ चैक पर श्रंद्धाजलि दी गई। इस कार्यक्रम में सैकडो की संख्या मे युवा साथी मौजूद रहे। और इसमे कई गणमान्य व्यक्ती भी मौजुद रहे। और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जंयती पर उन्हे याद करते हुए सभी ने नेताजी को श्रद्धां स्वरुप पुष्प् अर्पित किए। और सभी ने अपने विचार रखे और कहा कि राष्ट्र के लिए और समाज के लिए सुभाष चंद्र बोस जैसे नेता की बहुत आवष्यकता है। और सभी को अपने राष्ट्र की सेवा के लिए आगे आना चाहिए। क्राईम रिफाॅर्मर एसोसिएषन हमेषा समाज के लिए सेवा करता रहेग। आज इस अवसर पर कार्यक्रम मे मौजुद आदमी रहे क्राईम रिफाॅर्मर एसोसिएषन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. संदीप कटारिया भी मौजुद थे उन्होने कहा कि देष के स्वतंत्रता आंदोलन मे सुभाष जी ने अपनी अहम भुमिका निभाई थी। और नेता जी के नारे ‘‘तुम मुझे खुन दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा’’ के नारे ने स्वंतत्रता की लडाई मे और आम लोगो मे अलग ही जोष पैदा किया था। इसके अलावा प्रदीप गौतम, ललित कटारिया, प्रमोद गाडौली, डाॅ. परमेषवर अरोडा जी, समाज सेवी गगनदीप चैहान, राजीव मिततल जी, अक्षय रोहिल्ला, दीपक यादव, रेणु गुप्ता, सुनील कुमार, राजेष कुमार वंष, विपिन षर्मा, सोनू कुमार, लाल सिंह अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

स्वामी विवेकानन्द ने की थी एक ऐसे समाज की कल्पना, जिसमें धर्म या जाति के आधार पर मनुष्य-मनुष्य में न रहे कोई भेद : डॉ संदीप कटारिया

स्वामी विवेकानंद की जयंती को वीरवार को शहर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया। स्वामी विवेकानंद को युवाओं का प्रेरणा स्त्रोत माना जाता है। ३९ वर्ष की अल्पायु में स्वामी विवेकानंद जो काम कर गए

फिल्म निर्माता अनूप थापा ने मां शीतला के दर्शन कर लिया आशीर्वाद

अर्शद फारसी की फिल्म बन्दा सिंह के निर्माता अनूप थापा कल 2 दिसंबर 2023 की सी.आर.ए के कार्यालय पहुचे और डाॅ. संदीप कटारिया जी के साथ मुलाकत की डाॅ. संदीप कटारिया से मिलकर उन्हे बडी खुशी हुई डाॅ. कटारिया उनके काफी करीबीयो मे से माने जाते है।  और अनूप थापा ने बताया की वह इससे पहले भी  यह मर्द बिचारा और शुक्रदोष जैसी फिल्म को निर्देशित कर चुके है जिसमें विराज राव ने मुख्य अभिनेता का रोल निभाया था। अनुप थापा अनेको नए बच्चों को काफी फिल्मो में चान्स दे चुके है और समाज सेवा भी समय-समय पर करते रहते है।  डाॅ. संदीप कटारिया ने अनकी आने वालि फिल्म के लिए शुभकामनांए दी और गुडगांव के शीतला माता मंदीर में माता रानी के दर्शन करांए और उनका आशीर्वाद दिलाया ताकि उनके ऊपर माता रानी की असीम कृपा रहे और उनकी फिल्मे हिट हो। करें। अनुप थापा ने कहा कि उन्हे आज सी.आर.ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. संदीप कटारिया से मिलकर बहुत खुशी हुई और उन्होने डाॅ. साहब को धन्यवाद दिया की उन्होने उन्हे नए साल में माता रानी के दर्शन करवाए और उनका आशीर्वाद दिलाया।                                 

कोरोना के संभावित प्रकोप से बचाव के लिए सरकार को उठाने चाहिए सख्त कदम - डॉ संदीप कटारिया

क्राईम रिफाॅर्मर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. संदीप कटारियर जी ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था पहले से ही काफी हद तक डगमगा रही है और उसके बाद सबसे बडा संकट भारत मे कही फिर से कोरोना दस्तक ना दें। और अगर भारत में कोरोना ने एकबार फिर से दस्तक दे दी और देश में वापस लाॅकडाउन जैसी परिस्थितियां हो गई तो इस देश की सिर्फ अर्थव्यवस्था ही नही रुकेगी इस देश की जिंदगी रुक जांएगी। भारत में जितना उत्पाद होता था और जितना मुनाफा होता है जिससे देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर दौडती नजर आती थी अगर उस पर ही रोक लग गई तो सरकार के पास ऐसा को प्लान नही होगा जिससे वह वापस अर्थव्यवस्था को पटरी पर ला सके। और कोरोना भारत मे दुबारा दस्तक देगा। इसको लेकर सरकार कई मिंटिग भी कर रही है और कोरोना को लेकर चिंतित भी दिखाई दे रही है आॅक्सीजन हर जगह होना चाहिए इस बात का जिक्र भी कर रही है। सरकार ने राज्य में जि.एस.टी भरने के लिए कहा कि आप अगर जि.एस.टी नही भर पा रहे है तो आप आर.बी.आई से लोन ले लि जिए आपसे कोई इंटरस्ट नही लिया जाएगा। इसका मतलब क्या आर.बी.आई नोट छाप रही है भारत की कई कंपनियां दिवालिया हो रही है। सरकार आर.बी.आई के जरिए बैंको की बुक को ठीक करने के लिए एनबिफ में डूबने वाले खातो में पैसे की भरपाई कर रही है। 

द र्किएटर्स ऑफ पंजाब अवार्ड से नवाजा गया डॉ संदीप कटारिया को

कल दिनांक 20 दिसंबर 2022 को क्राईम रिफाॅर्मर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. संदीप कटारिया जी को क्रियटर्स आॅफ पंजाब अवार्ड से नवाजा गया कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई उसके बाद द्वीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम को शुरु किया यह कार्यक्रम में सभी पंजाब के वह लोग थे जिन्होने पंजाब और देश के को अच्छा बनाने के लिए अपना योगदान दिआ है। कार्यक्रम के चिफ गेस्ट चिफ मिनिस्टर आफ पंजाब एस. भगवत मन और कैबिनेट मिनिस्टर डाॅ. भलजीत खौर थे। इस कार्यक्रम आयोलक थ्पउं काॅरपाॅरेशन के द्धारा किया गया। यह कार्यक्रम कल 20 दिसंबर को 2022 को पंजाब मे हुआ था। कार्यक्रम मे मौजुद सभी अतिथिगण ने डाॅ. साहब के कार्यो कि सरहाना करते हुए कहा कि डाॅ. साहब को पिछले 22 साल से समाज सेवा में अपना योगदान दे रहे है। कार्यक्रम के आयोजक ने उनके प्रयासो कि सरहाना करते हुए कहा कि डाॅ. साहब समाज में सभी जरुरत मंद लोगो कके प्रति निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे है। और यह बहुत ही गर्व की बात कार्यक्रम मे सभी पंजाब के लोग थे लेकिन डाॅ. साहब का चुनाव हरियाणा से किया गया था। और आप सबको ज्ञात होगा कि डाॅ. साहब को राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर अब 195 पुरुस्कारो व प्रशस्ती पत्रो से नवाजा जा चुका है। 

मुंबई के मशुहर अभिनेता विराज राव डाॅ. संदीप कटारिया से मिलने पहुचे

मुंबई के मशुहर अभिनेता विराज राव डाॅ. संदीप कटारिया से मिलने उनके सि.आर.ए के कार्यालय पर पहुंचे उन्हे डाॅ. साहब से मिलकर बडी प्रंशसा हुई विराज राव कई काॅमेडी फिल्म में काम कर चुंके है 19 नवम्बर 2021 को उनकी फिल्म ‘‘ये मर्द बेचारा’’ फिल्म काफी अच्छी चली थी। उन्होने कहा कि इस फिल्म को हिट करने मे उनके साथ काम करने वाले का खुब सहयोग रहा है। डाॅ. संदीप कटारिया जी ने उनको उनकी आने फिल्म के लिए शुभकामनांए दी और कहा कि उनकी हर फिल्म दिन तुगनी और रात चोगनी तरीके करे। डाॅ. साहब ने उन्हे हर तरीके से मदद करने का आश्वासन दिया। विराज राव डाॅ. संदीप कटारिया जी से मिलकर बहुत ही खुश नजर आ रहे थे और उन्होने कहा कि हम तो फिल्म मे हिरो का किदार निभाते है लेकीन हकीकत के हिरो है तो डाॅ. साहब है जो बिना किसी स्वार्थ के देश और समाज कि सेवा कर रहे हैं।

संभावित आर्थिक मंदी से निपटने की दिशा में केंद्र सरकार उठाए समुचित कदम - डॉ संदीप कटारिया

क्राईम रिफाॅर्मर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. संदीप कटारिया जी ने कहा कि जोमेटो ने भी कर्मचारियो की छटनी करनी शुरु कर दी है और कुछ कर्मचारियो को निकाल भी चुकी है इससे पहले भी बाईज्यूस भी 550 लोगो की छटनी कर चूका है और कई कर्मचारी को नोटिस पिरियड पर रखा हुआ है। माईक्रो सोफ्ट ने एक हजार लोगो को निकाल चुका है। और जोमेटो जैसी कई कंपनी है जो काफी अच्छाा मुनाफा कमा रही है लेकीन अब उनमे भी मंदी के हालात आ गए है जिसके कारण उसके भी 2 पाटर्नर उससे छोडकर जा चुके है। आर.बि.आई का कहना के गर्वनर का कहना है अर्थिक मंदी का दौर आ चुका है और ब्याज दर और भी बढने वाली है। एक तरफ से प्रडेक्ट के दाम बढ रहे है क्योकी कंपनी बल्क मे माल नही दे पा रही है। उसमे भी बहूत परेशानी आ रही है। भारत मे कई जगह से सप्लाई आना बंद हो गया है। कई लोग तो तेल खरीदने पर भी बोल रहे है की हम अपना घरेलू तेल का उपयोग करेंगे। दूनिया मे एक्सपोर्ट होना कम हो गया सिर्फ भारत में ही ब्याज दर नही बढ रही बल्की पूरी दूनिया मे ब्याज दर बढ रही है। ब्याज दर बढने से थोडी मंदी जरुर आती है लेकीन उसकी रिकवरी भी हो जाती है लेकीन इतनी भी नही आती की लोगो की छटनी होना शुरु हो जाए। 

भारत को विश्व गुरु बनाने में जुटे हैं देश के प्रधान सेवक - डॉ संदीप कटारिया

क्राईम रिफाॅर्मर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. संदीप कटारिया जी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की ताकत पहले के प्रधानमंत्री की तुलना में ज्यादा क्यो बताई जा रही है। पहले की सरकार मे 400 के लगभग सासंद थे और अब 300 के करीब सांसद है तो भी मोदी सरकार को इतना ताकतवार बताया जाता है। इस देश में मुख्य चुनाव आयोग इस देश के अन्दर अपना कार्यकाल पूरा भी कर पा रहे है। पूरा करना तो दूर की बात है यह भी नही जानते की वो 6 साल रहेगे या फिर 4 साल इस दौर मे जिसकी नियुक्ती होती है। उसकी 65 साल उम्र तुंरत पूरी हो जाती है वो और वो हट जाता है। सुप्रीम कोर्ट में मसला अभी मुख्य चुनाव आयोग का उठा है। कोर्ट भी अब यह बात मान रहा है की मुख्य चुनाव आयोग भी अब सरकार के दबाव मे आकर कार्य कर रहा है। प्रधानमंत्री के द्धारा ही अगर नियुक्ति हो रही है तो वो पहले से ही सरकार पर आशरित होगा या फिर सरकार के अनुकुल कार्य कर रहा होगा। मनमोहन जी के काल सब अपना कार्यकाल 1 साल हो या 2 साल का टर्न पूरा कर रहे थे। 

देश में संभावित मंदी जैसे हालात न बन पाए, केंद्र सरकार रखें नजर - डॉ संदीप कटारिया

क्राईम रिफाॅर्मर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. संदीप कटारिया जी ने कहा कि कारपाॅरेट सैक्टर हो या होटल लाईन सब ने यह मान लिया भारत अब एक बहुत बूरे दौर से गुजरने वाला है। कोई भी मंत्री या कैबीनेट मंत्री यह नही मानेगा की भारत मंदी के दौर पर आ चुका है। लेकिन अब इस बात का स्विकार प्रधानमंत्री मोदी ने खुद किया है। भारत जैसे और 13 देश है जो इस दोर से गुजरने वाले है कोई भी कंपनी नए कर्मचारीयो को नियुक्त नही कर रही है। जो है जैसे है उसी मे ही काम चला रही है। भारत ही नही बल्की सिंगापुर जो भारत के बाद आता उसने भी नौकरीयो की खाली सीटो को भरना छोड दीआ है। और इसके साथ ही अमेरिका. युरोप मे भी यही हाल है। बडी-बडी कंपनी गुगल और एमजोन जैसी कई कपनी ने अपने कई कर्मचारी को निकाल दिया है। और 85 हजार ऐसे भी कर्मचारी है जो नोटिस पिरियड पर चल रहे है। भारत की कितनी वस्तुए जिनकी विदेश में कितनी मांग थी लेकीन उन पर भी अब रोक लग गई है।

नगर निगम के अधिकारि अपना रहे हैं तानाशाही रवैया : डॉ संदीप कटारिया

क्राईम रिफाॅर्मर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. संदीप कटारिया जी ने कहा कि नगर निगम के अधिकारी जनता की बात सुन नही रहे पटोदी चैक पर जाम लगा दिए जिसका साथ उनके साथ मिलकर वहां के पार्षद ने दिया। मनोहर नगर और अमर काॅलोनी ने सडको पर जाम लगा दिया इनका आरोप यह है की वहां के इलाके की सीवर लाईन काफी महीनो से खराब पडी है और नगर निगम इस बात पर कोई कार्यवाही नही कर रही है जिससे लोगो को बहुत परेशानी हो रही सीवर का गंदा पानी उनके घरो के अन्दर भी जाने लगा है और अपनी इन्ही मांग को पूरा करने के लिए वह सडक पर उतर आए और इसमे उनका वहां के पार्षद धर्मवीर दे रहे है उनका कहना है की गुरुग्राम सत्यानाश की दहलीज पर खडा है नगर निगम के अधिकारी इतने तानाशाही हो गए कि वह जनता के नुमाइदो को अपने कानो पर दबते और सब ऐसे ही दक्कम पैल चल रहा है। पार्षद ने यहां तक की कहा कि अगर वह जनता कि परेशानी को नही सुनेगे तो उन्हे इसी तरह र्मोचा लेकर सडक पर उतरना पडेगा। सिर्फ सिवर की ही परेशानी नही है लोगो का यह भी कहना है की हर जगह पर कुडा इकट्ठा हो रखा है। लोगो ने बताया कि नगर निगम कि गाडी आई थी सफाई के नाम पर कुछ मलवा वही डाल कर चली गई जिसके कारण सीवर का गंदा पानी उनके घरो के अन्दर जाने लगा है।

डिजिटल मुद्रा लाने का उद्देश्य है मुद्रा के मौजूदा स्वरूपों का पूरक तैयार करना। : डॉ संदीप कटारिया

क्राईम रिफाॅर्मर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. संदीप कटारिया जी ने कहा कि सैंट्रल बैंक ने डिजिटल कंरसी का ऐलान किआ हैं। डिजीटल कंरसी वो नही है की आप आॅनलाईन ट्रांजेक्शन कर सकेंगे क्योकि भारत में लगभग सारी जनता आॅनलाईन ट्रांजेक्शन ही इस्तेमाल करती हैं। डाॅ. साहब ने बताया की अभी जो पैसा आता है वो आर.बी.आई के पास जाता है और आर.बी.आई से जो पैसा इशु होता है वो बैंक के पास जाता है। और बैंक आपको वो पैसा देता है इस आधार पर कि आपके बैंक में कितने पैसे जमा है। आने वाले समय में जो सेंट्रल बैंक जो ये डिजीटल करंसी लेकर आए है उसमे बैंक कि आवशयकता नही पडेंगी। सरकार ने इस बात का दावा किआ कि है जो जनता ये डिजीटल भुगतान करेंगी उससे वो ट्रेक नही करेगी। डाॅ. साहब ने कहा कि एक तरफ सरकार का नियम यह है की आप 2 लाख से ज्यादा कैश अपने पास नही रख सकते है और दूसरी तरफ सेटंªल बैंक डिजीटल कंरसी का दावा कर रही हैं।

बीच का रास्ता निकालते हुए बेरोजगारी की समस्या का समाधान करें सरकार : डॉ संदीप कटारिया

क्राईम रिफाॅर्मर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. संदीप कटारिया जी ने कहा कि भारत में भी अमेरिका की तरह नितियां आ गई है। पूंजीवादी नितीयां भारत मे अमेरिका कि तरह आना एक दम तय है क्योकि सारी सरकारो की प्रतिबंदीता यही है और सरकार अंतराष्ट्रीय केपलिस्ट कमेंटी के दबाव मे है। सरकार ने कई कानूनो को बदला है जो की जनता की जिंदगी के साथ जुडे हुए हैं। डाॅ. साहब ने एलन मस्क के ट्विटर के बाद उन्होने सारे बोर्ड आॅफ डायरेक्टर को ही हटा दिया और खुद डायरेक्टर बन गए। उन्होने तीन लाख सात हजार के करिब लोगो को निकाल दिया था। लेकीन अगर ऐसे ही नितीयो मे बदलाव आता गया तो हमारी भारत की जनता के मुशकिले खडी हो जाएगी। क्योकी अमेरिका के एक पूंजीवादी के हाथ मे कितनी मजबुती होती है। अमेरिका में लाॅकडाउन के बाद वर्क फ्राॅम होम बंद कर दिया गया था। और बोला गया था कि आॅफिस आकर कार्य कर रहे और हो सकता है की भारत में जो कंपनीयां अभी भी वर्क फ्राॅम होम दे रही है

देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए सभी को करने होंगे सामूहिक प्रयास - डॉ संदीप कटारिया

क्राईम रिफाॅर्मर एसोसिएशन के अध्यक्ष डाॅ. संदीप कटारिया जी ने कहा कि सरकार मंहगाई को रोकने के लिए रेपो रेट बढा रहे हैं। जिसका जिक्र आर.बी.आई करता है। आर.बी.आई भी जानता है कि रेपो रेट बढेगा तो भारत की इकाॅनोमी सिमटेगी भारत के भीतर निवेश कम हो जाएगा। और इन परिस्थितियो मे भारत का उपभोक्ता कहीं टीक नही पाएगा। विकसित देशो के सेंट्रल बैंक अगर ब्याज दर बढा देते है तो आर.बी.आई भी ब्याज दर बढा देती है। इसका असर भारत के 10 फिसदी लोगो पर पडता है क्योकि 90 फिसदी तो इनमे आते ही नही है। भारत की इकाॅनोमी अगर कोरोना काल के पहले से देखा जाता है तो उन 90 फिसदी लोगो को पहले से ही गर्त मे ढकेला जा चुका था। महामारी का काल हो या युद्ध का काल हो 90 फिसदी लोग तो पहले से ही आबादी मे कम थे। भारत मे मीडिल क्लास उपभोक्ताओ की कमी हो रही है क्योकी टैक्स के बोझ के जरिए मीडिल क्लास लोग लाॅवर मीडिल मे तबदील हो रहा हैं। डाॅ. साहब ने कहा कि भारत की ग्रोथ रेट बाकि देशो की तुलना मे सबसे ज्यादा होती है लेकीन वही अगर गरिबी की बात जाए तो भारत मे गरिब और ज्यादा गरिब होता चला जा रहा है। जब ग्रोथ रेट ज्यादा है तो गरिबी और आर्थिक तंगी भारत मे इतनी ज्यादा कैसे ही सकती हैं। 

डा. कटारिया को नवाजा गया प्राईड आफ नेशनल अवार्ड से

समाज के प्रति अपने उतरदायित्व का निर्वाह करते हुए व समाज सेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालो का हौसला अफजाई करने के लिए विभिन्न संस्थाए प्रयासरत हैं। इन्ही प्रयासो के चलते क्राईम रिफाॅर्मर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. संदीप कटारिया जी को वेंटरेस इंडिया फाउडेशन के अध्यक्ष बि.के मिश्रा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम प्राईड आफ नेश्नल आवार्ड से नवाजा गया है। यह अवार्ड उन्हे प्राईड आॅफ नेशनल अवार्ड के मुख्य अतिथि वि.के सिंह द्वारा दिया गया हैं। वेनटेरंस इडिंया फाउडेशन पूरे भारत के फौजी भाईयो का साहस और उत्साह बनाए रखती हैं। यह कार्यक्रम कल 7 अक्टूबर 2022 को दिल्ली में हुआ था। कार्यक्रम मे मौजूद सभी अतिथिगण ने डाॅ. साहब के कार्यो की सरहाना करते हुए कहा वह पिछले 22 साल से इस समाज सेवा में अपना योगदान दे रहे है। कार्यक्रमो के आयोजक ने उनके प्रयासो की सरहाना करते हुए कहा कि डाॅ. साहब समाज में जरुरंत मंद लोगो के प्रति निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं। आपको ज्ञात होगा की डाॅ कटारिया को राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय पुरुस्कारो नवाजा जा चुका है। 

भारतीय शौर्य सम्मान से नवाजा गया डॉ संदीप कटारिया को

समाज के प्रति अपने उतरदायित्व का निर्वाह करते हुए व समाज सेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालो का हौसला अफजाई करने के लिए विभिन्न संस्थाए प्रयासरत हैं। इन्ही प्रयासो के चलते क्राईम रिफाॅर्मर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. संदीप कटारिया जी को भारतीय शौर्य सम्मान से नवाजा गया हैं। भारतीय शौर्य सम्मान मिलना गौरवं है दिनांक 1 अक्टूबर 2022 को होटल सहारा स्टार मुंबई में मिला यह अवार्ड महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने दिया इसमें महाराष्ट्र के और भी बडे-बडे राजनेता शामिल थे। इस अवसर पर मुंबई कि भर्गावा फिल्म के निदेर्शक श्री शलेंदª कुमार भर्गावा ने डाॅ. संदीप कटारिया जी को बहुत बंधाई दी और बडी खुशी जताई मुंबई में इस खुशी के अवसर पर मिठाई बंाटी। फिल्म के निर्देशक कंवर इकबाल ने जैसे ही समाचारो मे देखा तो उन्होने तुंरत डाॅ. संदीप कटारिया जी को बंधाई दी। श्री कुलदीप क्षेणी जो की हरियाणा के है लेकिन इस समय मुंबई है उन्होने ने भी यह खुशखबरी सुनते ही संदीप कटारिया जी को तुंरत मिलकर बंधाई दी। 

सोआबा वायरस से रहें सचेत, हो सकती है बड़ी हानि : डॉ संदीप कटारिया

क्राईम रिफाॅर्मर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. संदीप कटारिया जी ने कहा कि भारत मे एक मालवेयर आया है सोआवा और इसकी चेतावनी शर्ट ने तो दी है इसके साथ ही अमेरिका की फेडरल फ्राईल सिक्योरिटी है उसने भी अपने देश की जनता को अलर्ट किआ है। कि जो देश की तमाम जनता जो बैकिंग एप्लिकेशन चलाते है उस एप्लिकेशन से सावधान रहे क्योकि उससे आपकी धन राशि को नुकसान हो सकता है और इसके एच.डी.एफ.सी और आई.सी.आई बैंक ने भी इसके लिए अलर्ट किआ है कि बैंक के नेट बैंकिग एप को किसी दूसरे वेबसाईट से ना डाउनलोड करे। 200 से ज्यादा क्रिप्टो और मुबाईल बैंकीग की जो एप है इन सबको सोआ वायरस ने अपने अंडर में ले लिआ हैं और कब किसके फोन मे गुस जाए इसका कोई अनुमान नही लगा सकता हैं। यह वायरस सिर्फ आपके फोन में ही बल्की आपके कम्पयूटर मे भी गुस सकता हैं।

सरकार नए श्रम कानूनों को मजदूर संगठनों परामर्श कर करें लागू : डॉ संदीप कटारिया

क्राईम रिफाॅर्मर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. संदीप कटारिया जी ने कहा कि मई मे अडानी और अबानी ने मिलकर एक समझोता किया जिस समझोते के तहत उन्होने कहा कि अगर कोई अबानी के यहां से नौकरी छोडता है तो अडानी अपने यहां नौकरी पर नही रखेगा और अडानी के यहां से छोडा तो अबानी उससे नौकरी पर नही रखेगा। इस समझौते मे उन्होने कहा कि चाहे कर्मचारियों की वह सैलरी बढांए या ना बढाएं कर्मचारी उनकी कंपनी छोडकर नही जाना चाहिए। भारत में जब कोई कर्मचारी इंटरवियू के लिए जाता है कपंनी जोइनिंग के समय ही एक एंगरीमेंन्ट साईन करवा लेती है कि कर्मचारी 5 साल तक कही और नौकरी नही करेगा सिर्फ उनकी कंपनी मे ही नौकरी करेगा। और इस बात की खुली छूट भारत में हैं। 

डाॅ. संदीप कटारिया जी का नाम नेशनल बुक आॅफ रिकार्ड में दर्ज हुआ है

डाॅ. संदीप कटारिया जी का नाम नेशनल बुक आॅफ रिकाॅर्ड में दर्ज किया जा चुका हैं। पूरे ऐशीया में क्राईम रिफाॅर्मर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. संदीप कटारिया जी को 180 से ज्यादा अवार्ड व प्रशस्ति पत्रो से नवाजा जा चुका हैं, जिसके चलते डाॅ. संदीप कटारिया जी का नाम नेशनल बुक आॅफ रिकाॅर्ड में दर्ज हुआ 5 सिंतबर को टिचर्स डे के उपलक्ष्य पर क्राईम रिफाॅर्मर एसोसिएशन का नाम मनोनित कर दिया गया था और कल 16 सिंतबर को नेशनल बुक आॅफ रिकाॅर्ड मे दर्ज हुआ है। इस उपलक्ष्य पर पूरे क्राईम रिफाॅर्मर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ संदीप कटारिया जी को और उनकी पूरी टीम को पूरे भारत वर्ष से ढेर सारी शुभकामनाए दी जा रही हैं। इस खुशी के अवसर पर अनेको स्थानो पर मिठाईयां बंाटी गई सी.आर.ए के सभी कार्यकर्ताओ को बडा ही गर्व महसूस हुआ की वह एक ऐसे संगठन के साथ जुडे हुए हैं 

खाघान्न की बढ़ती कीमतों को केंद्र सरकार करे नियंत्रित : डॉ संदीप कटारिया

क्राइम रिफाॅर्मर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. संदीप कटारिया जी ने कहा कि पहली बार इस देश के भीतर में सबसे बडी मूशिबत अब यही हो चली है की सरकार जिन्ह 80 करोड लोगो को सरकार 5 किलो मुफ्त अनाज दे रही थी। बीते तीन से चार महीने में यह बात खुब उबर कर आई की सरकार अब गुेंहू बाटने की स्थिती में नही है। चावल लेकर काम चलाना होगा। राशन की दुकान और प्रधानमंत्री अन्न कल्याण योजना जो है उसके मतहत भी यह देश गेहू खिला पाने कि स्थिती मे नही है। जबकी दुनिया में जितना अनाज उगता है। भारत उसमे रिकाॅर्ड उत्पादन करता है। और भारत के प्रधानमंत्री ने चार से पाॅच महीने पहले ही खुले तौर पर दावा भी किआ था। 

सरकार बनाए गए कानूनों का कराए सख्ती से पालन : डॉ संदीप कटारिया

क्राईम रिफाॅर्मर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. संदीप कटारिया जी ने कहा कि आज की सरकार बहुत अच्छी हो सकती है, अपनी जनता के लिए शुंभचिंतक है। लेकिन आने वाले समय में अगर इसी सरकार द्वारा बनाए गए कानूनो में कोई ऊच-निच हो गई तो फिर सरकार क्या करेंगी। और सरकार के द्वारा बनाए गए इन नियमो से जनता का हाल बुरा भी हो सकता हैं। सरकार ने एक नया कानून बनाया है जिसमें उन्होने बताया है की आप 2 लाख से ज्यादा रकम अपने पास नही रख सकते है। अगर रखने है तो वो आप सरकार की निगरानी में रखोगे जिसकी सरकार देख-रेख करेगी बैंक में। जरुरत पडने पर आप उन्हे ले सकते वरना नही ले सकते है, इस नियम को सरकार ने लागू किया है। और इसके अलावा 1 साल में 20 लाख से ज्यादा लेन-देन आप नही कर सकते है। अगर आप एक साल में 20 लाख से ज्यादा की लेन-देन करते है तो यह आपको सरकार को बताना होगा और अपना पैन नम्बर सरकार को देना होगा, अगर आपके पास पैन नम्बर नही है और आपने 20 लाख से ज्यादा की लेन-देन हुइ तो आपको 2 लाख रुपए का फाईन भरना होगा।

डोलो ६५० की लोकप्रियता से हर कोई है आश्चर्यचकित : डॉ संदीप कटारिया

क्राइम रिफाॅर्मर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. संदीप कटारिया जी ने कहा कि देश भर डोलो 650 नाम की दवा आजकल हर डाॅक्टर मरीज को दे रहा हैं। सर्दी हो बुखार हो या शरीर में दर्द हो या फिर कोरोना संक्रमण के कुछ लक्षण हो डाॅक्टर या मेंडिकल वाले डोलो 650 ही देते हैं। इसलिए आज के दौर में हर घर के अन्दर डोलो 650 का एक पत्ता कही न कही जरुर मिलेगा। डोलो 650 की कंपनी ने अपनी दवा को प्रमोट करने के लिए एक हजार करोड रुपए खर्च किए ताकी यह दवा हर घर हर व्यक्ति तक पहुच सकें। एक दौर तो ऐसा भी आया की डोलो 650 की मांग इतनी बढ गई थी की कपंनी के लिए दवा बनाना मुशकील हो गया था। अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुच चुका है, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायधीश भी डोलो 650 के कम समय में इतनी अपार सफलता को लेकर आश्चर्य जता रहे हैं। 

डॉ संदीप कटारिया को नवाजा गया ह्यूमनटरेन एक्सीलेंस अवार्ड से

आज 75वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रधान मंत्री से मुख्य मंत्री तक व आमजन मेे भी इस दिवस को लेकर बडा उत्साह दिखाई दे रहा हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा चलाया गया आजादी के अमृत महोत्सव में और हर घर तिरंगा योजना चलाई जिसके माध्यम से देश भर के सभी लोगो में बहुत उत्साहा देखने को मिला हैं। यह अवार्ड डाॅ. साहब को गुडगांव के दाॅ लिला एमबिएंस होटल में दिया गया हैं। जिसमे मुख्य अतिथि श्री सुरेन्द्र पाल जि थे जिन्होने महाभारत में गुरुद्रोणाचार्य की भूमिका निभाई थी, श्री सत्यप्रकाश जरावत जो की गुडगांव के एम,एल.ए हैं, प्रमेशवर बालि मिनिस्ट्री आॅफ पोर्ट एण्ड स्टिंग, डाॅ. एस.के नंदा जो कि भुतपूर सचिव के प्रधानमंत्री भि शामिल थें। कार्यक्रम कि शुरुआत राष्ट्रगान से हुई जिससे सभी अतिथिगणो में बडा उत्साह नज

विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों पर सरकार करे नियुक्तियां : डॉ संदीप कटारिया

क्राईम रिफाॅर्मर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. संदीप कटारिया जी ने कहा कि हर जगह लोंकतंत्र को लेकर चर्चा चल रही हैं। देश भर में आई.टी के अध्यापको की 46 सौ भर्तीया खाली पडी हैं। कार्मिक मंत्रालय का जो डाटा हैं पर्सनल मिनिस्ट्री का वो बताता है पूरे देश में जो कंेद्रीय मंत्रालय है उसमें 9 लाख 89 हजार नौकरियां खाली हैं। यह अलग मंत्रालय के अधीन जो खाली है इसके अलावा 1 लाख 35 हजार 6 सौ 50 पोस्ट खाली हैं सुरक्षा बलो के अन्दर सरकार द्धारा चलाया गया अग्निपथ कार्यक्रम का 1 चैथाई हिस्सा भी नही हैं। इसके अलावा भी कई राज्यों में नौकरी के स्थान खाली पडे हैं। 15 राज्यो में 5 लाख 60 हजार अध्यापको की भर्तीया खाली पडी हैं। और यह स्थान खाली इसलिए पडे है क्योकी सरकार पैसा किसी को देना नही चाहती हैं इसलिए सरकार यह भर्तियां नही कर रही हैं।

सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में आई आर्थिक मंदी से उबारने के लिए केंद्र सरकार करे प्रयास - डॉ संदीप कटारिया

कोरोना काल में समाज के हर वर्ग को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। कोरोना महामारी से ऐसा कोई वर्ग अछुता नहीं रहा था। अपितु काफी कर्मचारी भी काफी राहत महसूस करते हैं। उनका कहना है कि वर्क फ्रॉम होम का चलन दिन- प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी आग्रह किया है कि सूचना प्रौद्योगिकी सैक्टर में आई आर्थिक मंदी से उबारने का प्रयास किया जाए ताकि कारोबार सुचारू रूप से चल सके।

भारत की आर्थिक स्थिति है मजबूत, केंद्र सरकार दे रही है पूरा ध्यान : डॉ संदीप कटारिया

गुड़गांव १६, जुलाई कोरोना महामारी के बाद विश्व के कई‌ देशों में आर्थिक सकंट उभरकर सामने आ रहा है। पाकिस्तान, चीन व श्रीलंका भी इससे अछूता नहीं रहे हैं। केंद्र सरकार ने आर्थिक स्थिति को संभालने के लिए बहुत कुछ किया है। इसलिए भारत के हालात अन्य देशों से आर्थिक क्षेत्र में अच्छे हैं।

देश के सर्वोच्च संवैधानिक राष्ट्रपति पद पर सुशिक्षित महिला का आसीन होना है देश के लिए गौरव की बात - डॉ संदीप कटारिया

गुड़गांव। देश में महामहिम राष्ट्रपति को सर्वोच्च संवैधानिक पद प्राप्त है। भारत गणराज्य की पिछले दिनों १५ वें राष्ट्रपति के रूप में आदिवासी समाज की शिक्षित महिला द्रोपदी मुर्मू को निर्वाचित किया गया है। हालांकि विपक्षी दलों ने अपना साझा उम्मीदवार भी राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में उतारा था। राष्ट्रपति की दृष्टि में पुरा देश व देशवासी एक है। उनको यथासंभव सम्मान व उनकी समस्याओं का समाधान किया जाना किसी भी राष्ट्राध्यक्ष का कर्तव्य है।

डॉ संदीप कटारिया को नवाजा गया लीडरशिप एक्सीलेंस अवार्ड से

गुड़गांव। २१ जुलाई :  समाज के प्रति उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों का हौसला अफजाई करने के लिए कारपोरेट मीडिया स्पेस द्वारा आयोजित भ्रष्टाचार उन्मूलन में जुटी क्राइम रिफोर्मर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संदीप कटारिया को लीडरशिप एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया हैं। संस्था के ने बताया कि उन्हें यह अवॉर्ड फिल्म अभिनेत्री दिया मिर्जा द्वारा समाज सेवा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने व निस्वार्थ भाव से जनमानस की सहायता करने के लिए दिया गया है।  दिया मिर्जा ने डॉ साहब की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि जहां आजकल कोई बिना स्वार्थ के एक दूसरे की मदद नहीं करते, फिर भी डॉ कटारिया जैसे लोग निस्वार्थ भाव से जरूरतमंदो की सेवा में तत्पर है।

भारत की आर्थिक स्थिति है मजबूत, केंद्र सरकार दे रही है पूरा ध्यान : डॉ संदीप कटारिया

गुड़गांव। कोरोना महामारी के बाद से विश्व के कई देशों में आर्थिक संकट उभरकर सामने आ रहा है। पाकिस्तान, चीन व श्रीलंका भी इससे अछूते नहीं रहे हैं। केंद्र सरकार ने आर्थिक स्थिति को संभालने के लिए बहुत कुछ किया है। इसलिए भारत के हालात अन्य देशों से आर्थिक क्षेत्र में अच्छे हैं।

डॉ संदीप कटारिया जी का नाम मेंजीक बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ

समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व का निर्वाह करते हुए व समाज सेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों का हौसला अफजाई करने के लिए विभिन्न संस्थाएं प्रयासरत हैं। इन्हीं प्रयासो के चलते क्राइम रिफोर्मर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संदीप कटारिया जी का नाम मेंजीक बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया जा चुका है। पूरे एशिया में क्राइम रिफोर्मर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संदीप कटारिया जी को १५० से ज्यादा अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है जिसके चलते डॉ संदीप कटारिया जी का नाम मेंजीक बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है।

सरकार खाली पडे पदों पर सुयोग्य युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में दे सहयोग : डाॅ संदीप कटारिया

गुड़गांव।  कोरोना महामारी से उपजी समस्याओ का समाधान करने के साथ-साथ  पटरी पर आर्थिक व्यवस्था को लाने के लिए केंद्र सरकार ने जहां युवाओं के लिए अग्निपथ योजना की घोषणा की है, वही एक लाख नौकरियां देने का भी देशवासियों  को आश्वासन दिया हैं। ताकि बढती बेरोजगारी की समस्या का समाधान हो सके। लेकिन बडी संख्या में फिर भी युवाओं को नौकरी देने का बीडा केंद्र व प्रदेश सरकार ने उठाया है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है की विभिन्न क्षेत्रों में खाली पड़े पदों पर सुयोग्य युवाओं को रोजगार दिलाया जाए।

महिला सशक्तिकरण की पक्षधर के रूप में जानी जाती हैं कमला देवी चटोपाध्याय : डाॅ संदीप कटारिया

गुरुग्राम। महिला सशक्तिकरण के लिए देश की कई महिलाओ ने अपना पूरा जीवन ही समर्पित कर दिया था। इन्ही मे से कमला देवी चटोपाध्याय ने महिला सशक्तिकरण के लिए इतने कार्य किए कि महिलाओ के उद्घार के रूप मे जाना जाने लगा। सेवादल में उन्होंन देश के विभिन्न प्रदेशों की महिलाओ को शामिल भी कराया था। महिलाओ के प्रति उनका अभियान जीवनपर्यंत चलता रहा। उनके योगदान को किसी भी तरह से भुलाया नही जा सकता।

ग्लोबल बिजनेस अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित हुए डॉ संदीप कटारिया

गुरुग्राम। समाज सेवा में अनुकरणीय योगदान देने के लिए समाजिक संस्था क्राइम रिफोर्मर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संदीप कटारिया जी को ग्लोबल बिजनेस अवॉर्ड से सम्मानित किए गए। यह अवॉर्ड डॉ साहब को २९ जून  २०२२  को ईषा देवल के द्वारा होटल सनग्री ला एरस नई दिल्ली में दिया गया है। न्यूज़ २५ के द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं।

केंद्र सरकार को बढ़ती कीमतों को किया जाना चाहिए नियंत्रित : डॉ. संदीप कटारिया

कोरोना काल में पेट्रोलियम पदार्थों सहित दैनिक जीवन में होने वाली वस्तुओं के दामो में भी वृद्धि हुई है। बढ़ती मंहगाई की मार से हर वर्ग परेशान हैं। मध्यम वर्ग पर मंहगाई का अधिक असर देखने को मिल रहा है। सरकार को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि ऐसे पदार्थ व वस्तु जो आम आदमी अधिक से अधिक इस्तेमाल करते हैं उनकी कीमतो में वृद्धि होने से रोकना चाहिए और बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए आवश्यक कदम भी उठाने चाहिए।